तू ही राम है, तू रहीम है,
तू करीम, कृष्ण, खुदा हुआ,
तू ही वाहे गुरु, तू येसु मसीह,
हर नाम में, तू समा रहा ।
तू ही वाहे गुरु, तू येसु मसीह,
हर नाम में, तू समा रहा ।
तू ही राम है, तू रहीम है,.......
तेरी जात पात कुरान में,
तेरा दर्श वेद पुराण में ,
गुरु ग्रन्थ जी के बखान में,
तू प्रकाश अपना दिखा रहा ।
तेरी जात पात कुरान में,
तेरा दर्श वेद पुराण में ,
गुरु ग्रन्थ जी के बखान में,
तू प्रकाश अपना दिखा रहा ।
तू ही राम है, तू रहीम है,
तू करीम, कृष्ण, खुदा हुआ,
तू ही वाहे गुरु, तू येसु मसीह,
हर नाम में, तू समा रहा ।
तू करीम, कृष्ण, खुदा हुआ,
तू ही वाहे गुरु, तू येसु मसीह,
हर नाम में, तू समा रहा ।
अरदास है, कहीं कीर्तन,
कहीं राम धुन, कहीं आव्हन,
विधि भेद का है ये सब रचन,
तेरा भक्त तुझको बुला रहा ।
तू ही राम है, तू रहीम है,
तू करीम, कृष्ण,
खुदा हुआ,तू ही वाहे गुरु,
तू येसु मसीह,हर नाम में, तू समा रहा ।
तू करीम, कृष्ण,
खुदा हुआ,तू ही वाहे गुरु,
तू येसु मसीह,हर नाम में, तू समा रहा ।
कृपया अपने सुझावों को लिखिए हम आपके मार्गदर्शन के अभिलाषी है | |
Isme bahut hai come likha hua hai chota who h
ReplyDeleteइस प्रार्थना में सर्वधर्म संबंध में ईश्वर संबंधी बातों को निरूपित किया गया है तथा ईश्वर एक है का संदेश दिया गया है
ReplyDeleteYae gana thek nahi hai
ReplyDeleteतेरी जात पात कुरान में,
ReplyDeleteIs line ko Spast kare
Is me Jal Pat ka kaya matlab hai
ReplyDeleteWho is the writer of this song
ReplyDelete